अयोध्या/उत्तर प्रदेश राम की नगरी अयोध्या शनिवार से हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारों से गूंजने लगी है,।यहाँ भारी संख्या में डीजे की धुन पर झूमते व नाचते-गाते कावाड़ियों का आना शुरू हो गया है। अपने-अपने जत्थों के साथ यहां पहुंचे कई कावाड़ियें तो भोलेनाथ की वेशभूषा में ही नजर आए। जहां कावड़ियों के आगमन और श्रावण झूला मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ड्रोन कैमरों की नजरें भी चौकस दिखी ।
अयोध्या की ओर आने वाले रास्तों पर शनिवार को कावड़िएं ही कावड़िएं नजर आए भोले के जयकारों के साथ पहुंच रहे कावाड़ियों के लिए जगह-जगह जलपान और विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। जिला प्रशासन की ओर से भी सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं कंट्रोल रुम के जरिये चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है। रामनगरी में सावन के उल्लास और भगवाधारी कावाड़ियों की छटा के बीच अनुपम और अलौकिक दृश्य दिखाई दे रहा है सरयू घाट पर तो तिल रखने की जगह नहीं बची है। आज यहां हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने सरयू का जल लेकर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया इस दौरान पुलिस कर्मियों और जनसामान्य द्वारा कावाड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। शिव भक्त कावाड़ियों ने सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमान गढ़ी व राम मंदिर में दर्शन पूजन के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया। जिला प्रशासन के मुताबिक कावंड़ियों के लिए जगह-जगह पर पीने का शुद्ध जल, मेडिकल संबंधी व्यवस्था के साथ साथ विश्राम करने की भी व्यवस्था की गई है। अयोध्या से प्रारंभ हो रही इस कांवड़ यात्रा में अयोध्या के साथ बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी, गोण्डा , बलरामपुर, गोरखपुर समेत अन्य जनपदों से भी लाखों कांवड़ियां पहुंच रहे हैं।
बतातें चलें कि श्रावण मेले का दूसरा सोमवार 25 जुलाई और शिवरात्रि 26 जुलाई को पड़ रही है इसे लेकर शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी प्रशांत वर्मा ने नयाघाट, राम की पैड़ी, नागेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र, सरयू घाट आदि जहां पर श्रद्वालु स्नान करते है वहां का जायजा लिया। उन्होंने मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को साफ सफाई व बेहतर व्यवस्था बनाये रखने, कांवड़ मेला सम्बंधी तैनात अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपने पुलिस अधिकारियों सहयोगियों के साथ भ्रमण करने तथा नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया।