हरिकेश यादव की रिपोर्ट
सुल्तानपुर जिले के कूरेभार खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अंदर खंड विकास अधिकारी को किया प्रधान संघ ने घंटों कमरे में बंद ,कूरेभार विकासखंड पर चल रहा है कमीशन खोरी का बड़ा खेल,एपीओ आनंद समेत अरविंद श्रीवास्तव ऑपरेटर का चल रहा है बड़ा खेल ,ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारियों पर लग रहे आरोपों को खंड विकास अधिकारी कूरेभार ने बताया निराधार प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि आरोप निराधार हैं तो प्रधानों की नाराजगी क्यूं,
जिन गांव के ग्राम प्रधानों ने दिया पहले कमीशन उनका होता है काम पास,जो नहीं देते कमीशन उनका नहीं होता काम पास,विकासखंड पर चल रहा है 6 परसेंट का बड़ा खेल, खेल के पीछे उच्च अधिकारियों को बताया जा रहा है जिम्मेदार,जहां एक ओर योगी व मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कर रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार विकासखंड में कमीशन खोरी का चल रहा है पड़ा खेल। मनरेगा के कार्यों में वित्तीय स्वीकृति के लिए देना पड़ता है 3 से 6 पर्सेंट कमीशन कमीशन। कमीशन खोरी के पीछे बताते हैं जिले के उच्च अधिकारियों का हाथ। एक से बढ़कर एक है ब्लॉक पर वसूली बाज,एपीओ समेत खंड विकास अधिकारी पर प्रधान संघ के अध्यक्ष ने लगाया वसूली का आरोप। मामले में खंड विकास अधिकारी कूरेभार ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल 267 के कार्यों का होना था भुगतान।सरवर खराब होने के कारण नहीं हो पाया भुगतान।तीन कार्यों का एफटीओ निकला था जिसका हुआ भुगतान। सरवर की खराबी के कारण नहीं हो सका भुगतान। प्रधानों का कहना हैं कि सरवर का हवाला देकर कमीशन खोरी से नहीं बचा जा सकता ।