तालगाँव कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों महिला ग्राम प्रधान व उसके समर्थकों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दलित महिला ग्राम प्रधान ने मारपीट करने वाले दबंग व्यक्तियों के प्रति कोतवाली मे प्रार्थन पत्र दिया गया था वही पुलिश द्वारा कोई कार्य वाही नही की गई थी पीडित प्रधान नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने हेतुपुलिस अदीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में ब्लाक सकरन क्षेत्र के गांव रत्नापुर की वर्तमान प्रधान शैल कुमारी ने बताया कि बीते दिनों सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के अंतर्गत उसकी ग्राम सभा में वह अपनी देखरेख में अपने प्रतिनिधि के साथ सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण करा रही थी। जिसका विरोध गांव के ही दबंग कौशल कुमार एवं सतीश कुमार पुत्रगण विद्या प्रसाद तथा विनोद पुत्र गुरुप्रसाद अमरीश पुत्र विनोद आदि लोगों ने किया। यह सरकारी जमीन इन्हीं दबंग किस्म के लोगों के कब्जे में है। पेड़ लगाते समय दबंगों ने जातिसूचक अपमानजनक गालियां देते हुए प्रधान एवं उसके समर्थकों के साथ काफी मारपीट की। जिसमें समर्थकों को अंदरूनी चोटें आई हैं ।प्रार्थी ने बताया मारपीट करने वाले दबंग किस्म के हैं। एलानिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी वही तालगाँव पुलिश की खाऊ कमाई नीति के चलते कोई कार्य वाही नही की गई है जिससे आरोपियो के हौसले बुलन्द है डरी सहमी प्रधान ने पुलिश अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है