Uttarpradesh
बैटरी चार्ज कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपालपुर में ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे छात्र को करंट लग गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव लालपालपुर निवासी ओम तिवारी (13) आठवीं का छात्र था। वह गांव स्थित जूनियर स्कूल में पढ़ता था। बुधवार सुबह वह घर के बाहर ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया।
उसकी चीख सुनकर पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक दो बहनों के बीच इकलौता था। रक्षाबंधन से एक दिन पहले भाई की मौत होने से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि घटना संज्ञान में है। परिजनों ने सूचना नहीं दी है।