सचिन शुक्ला की रिपोर्ट
सीतापुर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद भारतीय किसान मंच के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस तिरंगा यात्रा में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री चौधरी अनिल कुमार राज ने मुख्य रूप से शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव शैलेंद्र राज ने की।
इस कार्यक्रम के तहत किसान संगठन के पदाधिकारियों ने अपने हाथों में राष्ट्र ध्वज लेकर शहर के हर गली, हर मोहल्ले व चौक चौराहों से पैदल यात्रा निकाली तथा समस्त नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। देश की आजादी व देश पर शहीद हुए लाखों भारतीयों की याद दिलवाने तथा देश के प्रति सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से यह राष्ट्रपर्व धूमधाम से मनाने की अपील की है। इसी के तहत जनपद सीतापुर में बुधवार को इस तिरंगा यात्रा को निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर पूरे गर्व और सम्मान के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा को अवश्य फहराएं तथा शहीदों को याद करें। इस अवसर पर किसान संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।