विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज- एक युवक ने अपनी मां से शराब पीने के लिए रुपए मांगे तो मां ने देने से इनकार कर दिया गुस्से में आकर युवक ने फांसी लगाकर जान देने की धमकी दे दी लेकिन मां ने उसकी इस धमकी का ड्रामा समझकर गौर नहीं किया जिसके बाद युवक ने फांसी के फंदे पर लटक गया यह सब देख कर मदद के लिए मां ने शोर मचाया जब तक पास पड़ोस के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना सौरिख थाना क्षेत्र के रूर गांव की है यहां के रहने बाले गिरजा शंकर मध्य प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर हो चुके है जबकि उनकी पत्नी गिरजा टीचर थी और वह भी रिटायर हो चुकी थी इनके तीन बेटों में से विक्की शराब का आदी हो गया था बताया गया कि विक्की की शादी छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर की रहने वाली अलका के साथ हुई थी उनके दो पुत्र भी हैं पति विक्की के शराब पीने के कारण अलका परेशान रहने लगी थी इस लिए हुए कुछ बर्ष पहले अपने मायके चली गई थी और अपने दोनों बेटों के साथ वहीं रह रही थी पत्नी के जाने के बाद विक्की और भी ज्यादा शराब पीने लगा था शराब के लिए वह अक्सर अपनी मां गिरजा से रुपए मांगता था बुधवार को विक्की ने मां से रुपए मांगे तो उन्होंने शराब के लिए रुपए देने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और फांसी लगाकर जान देने की धमकी अपनी मां को देने लगा विक्की से अक्सर ऐसी धमकियां मिलने के कारण उसकी मां ने उस पर ज्यादा गौर नहीं किया जिससे गुस्सा कर विक्की ने घर में ही फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी जब यह सब उसकी मां गिरजा ने देखा तो उनके होश उड़ गए मदद के लिए वह चीखने चिल्लाने लगी लेकिन जब तक लोगों ने आकर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना की जानकारी मिलते ही सौरीख थाना पुलिस रूर गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना को लेकर सौरीख पुलिस पूछताछ में जुट गई