Uttarpradesh

आज ज़ेबा बानो अपने प्रतिद्वंदी के साथ सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में करेंगी मुकाबला

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट

गोसाईगंज (लखनऊ)– लखनऊ के अमेठी कस्बे से मिक्स मार्शल आर्ट में अपना परचम लहराने निकली फाइटर क्वीन ज़ेबा बानो का मुकाबला आज सिंगापुर में। यह मुकाबला शाम 6 बजे(एसजीटी) सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां वह अमेरिकन फाइटर लेया बिविंस के साथ फाइट करेंगी। अमेठी कस्बे के लोग फाइटर क्वीन ज़ेबा के लिए दुआ कर रहे हैं की वह पदक जीतकर देश के साथ-साथ अमेठी कस्बे का नाम रोशन करें। 
              फाइटर क्वीन इस मुकाबले के लिए 18 जुलाई को सिंगापुर पहुंच चुकी हैं। सिंगापुर पहुंच कर ज़ेबा ने बताया की वह पिछली फाइट के अनुभव के साथ इस फाइट में बेहतर प्रदर्शन करेंगी और पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएंगी। 

              लोगों में इस फाइट को लेकर काफी उत्सुकता है जब अमेठी की यह फाइटर अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत का परचम लहराएगी। बेटी की कामयाबी के लिए पूर्व विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर, असद उमर रहमान राईनी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष मो० वहीद, सभासद रिजवान, सभासद सचिन, सभासद सलमान, संस्थापक जे०बी० लॉन जगदीश नेता, मास्टर जमील, एडवोकेट फैजान रहमत, प्रबंधक रमाकांत पांडेय, ए०सी०ए० प्रधानाचार्या रुखसाना बानो, उप प्रधानाचार्या रूकैया रहमत, ज़रीन शफीक, वर्षा, नाहिद, सलीम राईन, चांद रहमत, फुरकान राईनी, रविकांत, देव नारायन, आकाश रवि, लक्ष्मीकांत, धर्मेंद्र रवि, विश्राम रावत, मो० कामरान, मो० काशान, अनुराग सहाय, अमित कुमार, योगेंद्र, रंजीत, दीपक व अमन सहित तमाम लोगों ने जीत की दुआएं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button