मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में न्याय पंचायत कौढ़ा , विकास खंड बावन, जनपद हरदोई के शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में आहूत की गई। बैठक खंड शिक्षा अधिकारी बावन संजीव कुमार भारती के निर्देशन में सम्पन्न हुई और बैठक का संचालन शिक्षक संकुल अभिषेक गुप्ता ने किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चो को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण बनाने के लिये शासन द्वारा निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। सभी बच्चो को पढ़ने, लिखने व अंकगणितीय क्षमता में निपुण बनाना है।सभी शिक्षक विषय केंद्रित शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण व प्रयोग इस प्रकार कक्षा में करे कि कक्षा में उपस्थित सभी बच्चे सक्रिय रूप से प्रतिभाग करे।सभी अध्ययन रत बच्चो का माह के अंत मे बेस लाइन आंकलन अवश्य करे, उसी के अनुसार उपचारात्मक शिक्षण योजना लागू की जाये।समस्त प्राथमिक विद्यालयों में प्रेरणा तालिका व प्रेरणा सूची व्यवस्थित कर ली जाये।उन्होंने कहा कि विद्यालय एक परिवार की तरह होता है और हम सभी को टीम वर्क की तरह काम करना है। आज जो भी शिक्षक विभाग में नियुक्त हो रहा है, वो बहुत ही योग्य है।नोडल शिक्षक संकुल आलोक पाण्डेय ने कहा कि विभाग द्वारा प्रेषित क्विज में अधिक से अधिक बच्चो को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करे।विद्यालय में बच्चो की शतप्रतिशत व नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये अभिभावकों से संपर्क अवश्य करे। शिक्षक संकुल अभिषेक गुप्ता ने कहा कि संचारी रोग जागरूकता अभियान की दैनिक गतिविधियों को विद्यालय में समय से सम्पन्न करे, जागरूकता ही बचाव का मुख्य स्रोत है।प्रत्येक शनिवार को मीना मंच कार्यशाला का आयोजन किया जाये।प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय का प्रयोग अवश्य करे।शिक्षक संकुल विकास कुमार ने कहा कि सभी विद्यालयों के बच्चो की प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग अति शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करे। शिक्षक संकुल शोभित सिंह और ओम प्रकाश ने डी बी टी पर बच्चो की फीडिंग में पोर्टल पर आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की। बैठक में न्याय पंचायत कौढ़ा के समस्त शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक व प्रत्येक विद्यालय से एक सहायक अध्यापक को बुलाया गया।सभी का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिहर सिंह ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से हरिहर सिंह, शशि देवी, संध्या सिंह, शाहीन बेगम, इंदु गौतम, अनुराधा देवी, मनीष दीक्षित, आशुतोष दीक्षित, नीलेश,नागेश वर्मा, रजनीश दुबे, सुषमा पाल, प्रतिभा वर्मा, निशा पाठक,विजय लक्ष्मी, रंजना कुमारी,हिमानी सैनी, फरहत अली खान,शशि बाला गौतम, उषा साहू,मो इमरान अंसारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।