उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अफसरों के तबादलों का सिलसिला लगातार चलता रहता है. इसी क्रम में शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई. प्रदेश के योगी आदित्यनाथ प्रशासन ने 18 आईपीएस अफसरों के तबादले किये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के तबादले आए दिन देखने को मिलते रहते हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला. यूपी में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए. योगी सरकार की तबादला नीति का ही यह परिणाम है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था अत्यधिक सुदृढ़ हुई है.अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ था लेकिन एक बार फिर यूपी सरकार में 18 आईपीएस अफसरों के तबादलों से प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के आला अधिकारियों के तबादलों के पीछे सरकार की मंसा साफ है. यह प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़े सभी संभावित नकारात्मक मुद्दों को लेकर सरकार की जीरो टोलेरेंस पॉलिसी को दर्शाता है।
प्रदेश की योगी सरकार अधिकारियों के तबादलों को लेकर हमेशा ही बड़ी सक्रियता के साथ काम करती रही है फिर चाहें सवाल IAS अफसरों के तबादलों का हो या IPS अफसरों का, सरकार की परिपक्व प्रशासनिक नीति स्पष्ट उजागर होती है.
इन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
सभाराज DIG अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ
स्वामी प्रसाद DIG विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ
सौमित्र यादव डीआईजी यूपी 112 लखनऊ
रमेश डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय
बाबू राम डीआईजी CBCID लखनऊ
दयानंद मिश्र डीआईजी फूड सेल लखनऊ
योगेश सिंह DIG महिला,बाल सुरक्षा संगठन
गीता सिंह डीआईजी अभियोजन मुख्यालय
एन कोलान्ची DIG साइबर क्राइम लखनऊ
सर्वेश कुमार राना DIG खाद्य एवं रशद प्रशासन
जुगुल किशोर DIG दूर संचार विभाग लखनऊ
विनोद कुमार मिश्रा DIG भ्रष्टाचार निवारण संगठन
बालेन्दु भूषण सिंह DIG लॉजिस्टिक लखनऊ
अरविंद भूषण पांडेय DIG तकनीकी सेवाएं
राजीव मेहरोत्रा डीआईजी PTS उन्नाव
अखिलेश कुमार निगम डीआईजी EOW लखनऊ
लल्लन सिंह DIG अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ
महेंद्र यादव DIG प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ