गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद ग्राम भोजपुर ग्राम प्रधान भुवन चंद्र बरतारिया पुत्र स्वर्गीय ज्ञानेंद्र नाथ वरतरिया ने बताया कि बुधवार दोपहर ग्रामीणों को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बघार नाला शेखघाट में पानी में उतराता देख इसकी सूचना दी गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
शव की शिनाख्त होने पर उसे मर्चरी में रखवा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के गांव व ग्रामीणों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों में हुलिया व फोटो भेज दी गई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उक्त शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।