आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के कोतवाली शाहाबाद छेत्र मे सरकार की सख्ती के बाद भी क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशों की चहल कदमी से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस सकते में है।पिछले कुछ दिनों से शाहजहाँपुर से सटे सीमा के नजदीकी गावों में सशस्त्र गिरोह की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं। बदमाशों की आहट से ग्रामीण डर के मारे रातभर जागकर व पहरा देकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे मे बदमाशों का गिरोह गांव में दस्तक दे रहा है।लोगों की मानें तो गिरोह में लगभग 15 से 20 लोग हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की जुगत में इधर उधर घूम रहे है।वही पुलिस इन बातों को अफवाह करार दे रही है लेकिन फिर भी एतिहायत के तौर पर इलाके मे गश्त बढ़ा दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला अल्लाहपुर निवासी इददू घास काटते समय बदमाशों ने पकड़ लिया और मारापीटा तथा मोहल्ले के बड़े लोगों के बारे में पूछा।किसी तरह वह वहाँ से भागकर घर सका।वहीं क्षेत्र के ग्राम रेभामुराद पुर की ओर भी बदमाशों के देखे जाने की जानकारियां मिल रहीं हैं।