गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अमृतपुर(फर्रुखाबाद) चायनीज उत्पाद माइक्रोनी खाने से दो बच्चों की मौत हो जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सैकड़ों लोग पीडि़त परिवार के यहां संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिवार के तीन लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के ग्राम डांडीपुर निवासी मानसिंह के घर पर शनिवार को माइक्रोनी बनी थी। माइक्रोनी खाने से शिवम, अनुपम, रिंकी, गौरी व आशा की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शिवम 8 वर्ष व अनुपम 10 वर्ष की सोमवार को मौत हो गयी। मौत से गाँव में सन्नाटा पसर गया। हर व्यक्ति मानसिंह के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहा था। एसआई प्रमोद कुमार व सुधा पाल ने गाँव में पहुंकर जांच की। पत्नी रिंकी, गौरी व आशा का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अन्य परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया