गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद अग्निवीर भर्ती के लिए धोखाधड़ी कर लाखों रुपये ठगे जाने के मामले में फतेहगढ़ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली फतेहगढ़ में दी गई तहरीर में शरदवीर पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम गिउडी थाना कलान जिला शाहजहांपुर ने कहा कि वह राजपूत रेजीमेंट सेंटर में चल रही प्रक्रिया को समझने के लिए आया था। मसेनी चौराहे पर 22 अगस्त को संजीव नाम का एक व्यक्ति मिला। जिसने बताया कि सरकारी फीस लेकर भर्ती कराता है। 7 लाख 50 हजार रुपये भर्ती के लिए बताये। उसकी बातों में आकर मे ने घर से एक लाख रुपये मंगवाकर उसे एडवांस दे दिये। 27 अगस्त को भर्ती में पीडि़त आया तो संजीव ने साधू यादव नामक व्यक्ति के साथ मुझे भेज दिया जो मुझे मिलेटरी चौराहे पर छोड़ गया। वहां पीडि़त को देवेश कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव बहेरिया मिर्जापुर शाहजहांपुर व आशीष कुमार निवासी ग्राम मिहाना मिले, वह भी इसी प्रकार ठगी के शिकार हो गये थे। देवेश ने बताया कि उनसे हरिओम नाम के व्यक्ति ने एक लाख 25 हजार रुपये ठग लिये
उधर आशीष ने सुशील फौजी नाम के व्यक्ति पर पांच लाख रुपये में नौकरी दिलाने की बात कहने और 2 लाख 50 हजार रुपये एडवांस लेने की बात कहीं। तीनों ही नामों के साथ साधू यादव का नाम जुड़ा है। तीनों ने ही साधू यादव से फर्रुखाबाद बस स्टैण्ड से पीडि़तों को बुलवाया और साधु ने ही तीनों को फतेहगढ़ मिलेटरी चौराहे पर छोड़ दिया और चला गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साधु यादव, संजीव, हरिओम व सुशील फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।