अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज गांव जंजाली नगला मे गंगा नदी कटान का जायज़ा लेने पहुंचे जिला अधिकारी ने जियो ट्यूब को सही जगह पर न लगा होने पर सिंचाई विभाग को फटकार लगाई। वहीं सिंचाई विभाग से कहा गांव को बचाना है तो तुरन्त परकोपाइन आगे से लगाओ नहीं तो गांव कट जायेगा।
राजस्व विभाग से कहा कि जंजाली नगला के ग्रामीणों के पहले घरों को बचाओ। अगर घर नहीं बच रहे हैं तो गांव छीता कपूरापुर में ऊंचे स्थान पर बसाओ। जिन ग्रामीणों के घर बाढ़ में कट जायें उन्हें दैवीय आपदा के तहत प्रति घर को 95 हजार रूपया की राशि उपलब्ध कराई जाए। वहीं पिहले वर्ष धारा नगला के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को बताया कि गांव में कुल 64 लोगों के आवास गंगा की धार में कट गए थे। जिनमें 12 लोगों को सरकार ने सहायता राशि दी है तथा 52 लोगों को अभी तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। कुशवाहा नगला में भी किसी को दैवीय आपदा की सहायता राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। सभी ग्रामीणों, महिलाओं ने जिलाधिकारी से अनुरोध कर पिछले वर्ष के नुकसान की भरपाई की मांग की।
गंगा की कटान के पास में खड़ी महिलाओं को बताया कि बच्चे, बूढ़े, महिलाएं कटान से काफी दूर रहें। कभी भी खतरा बढ़ सकता है। जिला अधिकारी ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि जब तक कटान जारी रहे गोताखोर तथा नाव वाले मौके पर रहे। जिससे कोई भी अनहोनी घटना होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जा सके। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारों को जागरुक रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनजीवन की सुरक्षा हमारा जिम्मा है। इस मौके पर एसडीएम सदर, सिंचाई विभाग, थाना पुलिस, राजस्व विभाग, प्रधान प्रमोद यादव आदि विभागों के लोग मौजूद रहे।