उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
गोसाईगंज- यूपी में बारिश न होने के चलते किसान व आम जन बढ़ती हुई उमस तथा धान की रोपाई न हो पाने के चलते परेशान है। ऐसे में नगर पंचायत अमेठी के लोगों ने तपती उमस भरी गर्म से निजात पाने के लिए रविवार सुबह आठ बजे ईद गाह पहुंचे। जहां यह विशेष नमाज़ हाफ़िज़ अब्दुल शकूर और खुर्रम मियां के जानिब से अदा की गयी। जिसमें अमेठी कस्बे के ढ़ाई सौ से अधिक लोग ईद गाह पहुंचे और बारिश होने के लिए नमाज़ पढ़ी और हाथ उठा कर अल्लाह से बारिश होने के लिए दुआ की।
नमाज़ में अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद वहीद भी मौजूद रहे।
अमेठी कस्बे के लोगों का मानना है की अल्लाह अपने बंदों से नाराज़ है जिसके कारण बारिश नहीं हो रही है। इसीलिए बंदों द्वारा अल्लाह के लिए दुआ पढ़ी गई। जिससे खुश होकर अल्लाह जल्द से जल्द बारिश करके इस गर्मी से निजात दिलाए और किसान भी अपनी धान रोपाई कर पाएं।