मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर के बेहटा गोकुल डाकखाने के कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव के खिलाफ पीड़िता सोनी शर्मा ने 500 रूपये घूस मांगने का लगाया आरोप बेहटा गोकुल डाकघर में आधार कार्ड संशोधन करने से किया गया इनकार
कंप्यूटर पर बैठे गौरव के द्वारा आधार कार्ड संशोधन के लिए ₹500 की मांग की गई पीड़िता सोनी शर्मा कई बार लगा रही है डाक घर के चक्कर दिनभर बैठने के बावजूद भी नहीं किया गया आधार कार्ड का संशोधन पीड़िता ने लगाई जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार जबकि सरकार कहती है कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है फिर भी दलाल और घूसखोर व्यक्तियों की कमी नही है