उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
वाराणसी-सुभासपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के पार्टी छोड़ने पर राष्ट्रीय समता पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार ने कहा कि जिन भी पार्टियों में परिवारवाद, वंशवाद रहेगा उन पार्टियों का बिखरना तय है। सुभासपा से राष्ट्रीय, प्रदेश और जिले के विभिन्न पदाधिकारियों ने सुभासपा से नाता तोड़ा हैं उसका सबसे बड़ा कारण है परिवारवाद। सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर के बिगड़े बोल ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी परिवारवादी पार्टी है जब तक इस पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता इनकी गुलामी करता है तब तक वह पार्टी का सदस्य होता है और अगर अपने हक की बात करें तो उसको सुभासपा के प्रवक्ता महासचिव के द्वारा भिन्न-भिन्न नामों की उपाधि दी जाती है आज जिन भी लोगों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को तिलांजलि देने का कार्य किया है वह सभी बधाई के पात्र हैं।