विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – कन्नौज के एक गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को ईटों से कुचल दिया गया और फिर शव को मक्का के खेत में फेंक कर हत्यारे भाग निकले आज जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो खून से सना हुआ शव देख कर सन्न रह गया यह घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव की है जहां के रहने बाले राम नारायण मिश्रा मंगलवार के दिन फसल की सिंचाई करने के लिए अपने मक्का के खेत की ओर गए थे उन्होंने खेत में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा देना तो उनके होश उड़ गए मामले की सूचना इंदरगढ़ थाना पुलिस को दी गई कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष कमल भाटी फोर्स के गांव मढ़पुरा पहुंच गए शव को कब्जे में लेकर उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन दोपहर बाद तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी मृतक के शरीर पर गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई जबकि सिर को ईटों से बुरी तरह कुचला गया था जिस कारण उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया ग्रामीणों की माने तो एक दिन पहले शाम के वक्त मृतक को दो युवकों और एक महिला के साथ देखा गया था महिला के साथ तीनों लोग खेतों की ओर जा रहे थे सभी लोग अपरिचित और बाहरी थे अनुमान लगाया जा रहा है कि साथ बाले युवकों ने ही हत्या करके शव खेत में फेंक दिया होगा पुलिस अब उस महिला और युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है वहीं थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया यदि ग्रामीणों की बात पर गौर किया जाए तो हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की कहानी समझ में आ रही है हत्या में महिला की भी भूमिका हो सकती है फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है शव की शिनाख्त होने पर घटना से पर्दा उठा पाना आसान हो जाएगा इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है