गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में पुलिस ने तीन लुटेरी दुल्हनों सहित छह को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कमालगंज पुलिस ने धारा 420, 504, 506, 379, 120बी आई.पी.सी. से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक दीक्षित पुत्र चन्द्रसेन निवासी दानमण्डी थाना जहानगंज, भोले शुक्ला पुत्र ग्रीशचन्द्र शुक्ला निवासी नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़, सुषमा कश्यप पत्नी राजू पुत्री रामनिवास निवासी टाउनहाल थाना मऊदरवाजा हाल पता अंगूरी बाग पुलिया, रूबी उर्फ पूजा सोलंकी पुत्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी निवासी खिजरपुर पोस्ट बस्तरमऊ थाना सुन्नगढी जिला कासगंज, लक्ष्मी उर्फ खुशबू कटियार पत्नी रजत मिश्रा निवासी आबादनगर कुटरा कोतवाली फतेहगढ़ व प्रकाश में आया अभिक्त शिवराम सिंह पुत्र सोबरन निवासी चौराहा जहानगंज थाना जहानगंज को याकूतगंज के पास मेंहदिया रोड से 21,700 हजार रुपया व 03 जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी तोडिय़ा, पायल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गत दिवस गिरफ्तार लिया था। मंगलवार को सभी के विरुद्ध धारा 411 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब देखना यह है कि पुलिस का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल चर्चा का विषय यह है कि आखिरकार सामाजिक रुप से ठगी जैसा काम करने वाले अपराध पर अभी तक उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा गया है।