बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने खीरी-पीलीभीत गन्ना विकास समिति सम्पूर्णनानगर में धरना दिया। तथा चार सूत्री मांगों को लेकर सचिव को ज्ञापन दिया है। इस पर सचिव ने आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया है। लखीमपुर जनपद में सोमवार को खीरी – पीलीभीत के किसानों ने खीरी-पीलीभीत गन्ना विकास समिति सम्पूर्णनानगर में पहुंचकर पिछले साल के बकाया गन्ना भुगतान तथा इस वर्ष के नये पेराई सत्र के गन्ने भुगतान को लेकर एक बैठक की । बैठक में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आपस में विचार विमर्श करने बाद एक रणनीति बनाकर धरना देकर बैठ गए ।
इस दौरान गन्ना विकास समिति सम्पूर्णनानगर के सचिव कृष्णदेव तिवारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि पिछले सत्र का अभी पूरा गन्ना भुगतान नही किया गया है । जबकि नवीन पेराई सत्र का एक माह होने वाला है । क्रय केंद्रों पर ढुलाई समेत कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गन्ना भुगतान न होने पर गेंहूं बुवाई में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा । किसानों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए धरना समाप्त कर दिया है । धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवानंद गुप्ता, गुरदीप सिंह, रमेश शर्मा, रहमत अली, प्रमोद शाह डब्लू और उधम सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे ।