उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय वाहिनी शस्त्र सीमा बल चौकी रणनगर के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीडा के दिशा निर्देश मे सीमावर्ती गांव रणनगर के सचिवालय ग्राम पंचायत गंगानगर विकासखंड निघासन खीरी के प्रांगण में आज मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आस पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आकर लाभ उठाया। इस शिविर को सुबह नौ बजे से लेकर शाम दो बजे तक लगाया गया। इस शिविर में एसएसबी के डाक्टरों द्वारा मानव तथा जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री दामोदर प्रसाद मीडा के नेतृत्व में मेडिकल कमांडेंट डाक्टर श्रीमती पलवी टलेसरा व चिकित्सक टीम के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया। जिसमें मधुमेह, गठिया, वायरल फीवर तथा तमाम तरह की बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई। इसके साथ ही जानवरों का भी इलाज कर दवा दी गई।इसमें खुरपका, साररा रोग, थनेली जैसे रोगों की दवा दी गई। डाक्टरों ने इलाज करने के दौरान मनुष्यों तथा जानवरों में होने वाली बीमारियों तथा बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम रणनगर,गंगानगर,व आदि गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आकर दवाइयां ली। इस आयोजन में रणनगर एसएसबी चौकी प्रभारी खुखरौला सर्वेश कुमार गौड़ व रणनगर चौकी प्रभारी व अन्य एसएसबी जवान उपस्थित रहे इस मौके पर गंगानगर रन नगर के प्रधान चरणजीत सिंह एसएसबी के जवानों के साथ मौके पर मौजूद रहे