लखनऊ
आदि गंगा मां गोमती की महा आरती मठ मंदिर द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सहयोगी सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महंत देव्या गिरी ने कहा कि वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वाह ठीक उसी ईमानदारी और राष्ट्र भक्ति के साथ करें जिस तरह सीडीएस बिपिन रावत कर रहे थे। देश का हर नागरिक देश का वीर जवान है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को ठंड बढऩे के कारण लोगों का आवाह्न किया कि वह जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें।
घाट को सजाया गया
आरती से पहले आकर्षक रूप से अलंकृत घाट उपवन में स्थापित मां गोमती की प्रतिमा पर अक्षत, रोली, पुष्प, गंध आदि अर्पित कर पूजन किया। शंखनाद के साथ मां गोमती के जयकारो से घाट परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर वरिष्ठ सेवक उपमा पाण्डेय, जगदीश गुप्ता अग्रहरि, अंकुर पांडेय सहित अन्य ने रंगोली, दीप पुष्प सज्जा और आरती पूजन की व्यवस्था का दायित्व संभाला।