एम्बुलेंस 108 में गूँजी किलकारी परिजनों ने जताया आभार
मोहित गुप्ता ब्यूरो की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद ब्लाक के ग्राम सिकन्दरपुर नरकतरा निवासी नमन की पत्नी मीरा देवी को प्रवस पीड़ा हुई। तो उन्होंने एम्बुलेंस 108 को फोन कर सहायता माँगी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और नमन की पत्नी मीरा देवी को लेकर नजदीकी अस्पताल टोडरपुर के लिए रवाना हुई। रास्ते मे मीरा देवी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो चालक ने अपनी सूझ बूझ से वाहन को साइड में लगाकर पायलट सन्तराम और ई यम टी अर्पित कुमार वर्मा की मदद से एंबुलेंस में ही प्रवस कर दिया। जहां मीरा देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया है। वही जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फिर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया पायलट व ई यम टी द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य से परिजन काफी खुश नजर आ रहे है। और उनकी काफी प्रशंसा कर रहे है। उनका कहना है कि इनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।