अनुराग साहू कि रिपोर्ट
वेद परसदा– शनिवार को तहसील स्तरीय साहू समाज के अध्यक्ष पद के लिए समाज के लोगों ने वेद परसदा की समुदायिक केंद्र में एकत्रित होकर समाज के चुनाव संपन्न कराया जिसमें मस्तूरी तहसील अध्यक्ष के लिए कई सामाजिक लोग चुनाव में भाग लिए थे जिसमें वेद परसदा के सरपंच प्रतिनिधि कांति कुमार साहू मस्तूरी तहसील साहू समाज अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सामाजिक चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला अध्यक्ष तिलकराम साहू, जिला महामंत्री पप्पू साहू , तहसील अध्यक्ष रामेश्वर साहू ,केंद्र अध्यक्ष योगेंद्र साहू, त्रिलोक साहू, मुकेश साहू, बोधन साहू, अंजनी साहू, रामायण साहू, श्रीराम साहू, उपस्थित रहे। कांति कुमार के अध्यक्ष बनने पर सभी सामाजिक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।