संवाददाता अभिषेक गुप्ता
कमालगंज-गणेश चतुर्थी के अवसर पर कस्बे में स्थित गेस्ट हाउस में विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई ।महोत्सव के तीसरे दिन शाम को होने वाली आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। गणेश पांडाल में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ पूरा कस्बा गणपति बप्पा की भक्ति से गूंज उठा। श्री गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित 12 वां विशाल गणेश महोत्सव के तीसरे दिन सुबह व शाम को आरती हुई । आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।कस्बे में 3 दिन से लगातार भक्ति का माहौल बना हुआ है।शाम को महाआरती के आयोजन में श्रद्धालुओं ने दूर दूर से आकर आरती में भाग लिया।शाम को सात बजते ही भक्तो का पांडाल में आना शुरू हो जाता है। और धीरे धीरे जैसे ही बप्पा की आरती का समय होता है।जब तक पूरा प्रांगण बाबा के भक्तों से भर जाता है।मंच पर आचार्य पंडित सोहित व्यास,राकेश तिवारी,लक्ष्मी कांत द्विवेदी,ने विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश का पूजन के बाद बाबा की महाआरती करबाई बाबा की आरती शुरू होते ही श्रद्धालु बाबा की भक्ति में सरोवर हो गए। गणेश पांडाल में सुरक्षा के दृष्टि से कोने कोने में पुलिस बल तैनात रहा।पांडाल में महिला सिपाहियों के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने खुद उपस्थित रहकर पूरी व्यवस्था संभाली।पांडाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए है।इस मौके पर डॉ गौरव कटियार,कुश कटियार, डॉ गजेंद्र सिंह,योगेंद्र पाल,नरेंद्र यादव, वंटू नागर आदि लोगो ने विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश का पूजन किया।इसके अलावा गणेश सेवा समिति के सदस्य नितेश माहेश्वरी,गौरव राजपूत,उज्ज्वल हलवाई,महेंद्र पाठक, मानस गुप्ता ,दीपक राजपूत,दीपू गुप्ता,अभय गुप्ता, प्रियम गुप्ता,शुभम व्यास,अंकित रावत,सजल गुप्ता,संदीप शर्मा,आदि लोगो ने व्यवस्था संभाली