ब्यूरो अयोध्या की रिपोर्ट
रुदौली/अयोध्या
जिला किसान सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न आपको बताते चले कि आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रौजागांव मे दिन सोमवार को BJP विधायक रामचंद्र यादव द्वारा जिला किसान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी का हुआ अगामन।रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने मंत्री का किया जोर दार स्वागत इस अवसर समर यादव व पूजा कौशल की सांस्कृतिक म्यूजिक ग्रुप ने गीतो की अच्छी अच्छी प्रस्तुती की ।जिला किसान सम्मेलन मे रूदौली उपजिलाधिकारी, रूदौली क्षेत्राधिकारी, रूदौली कोतवाल ,BJP के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ सहित क्षेत्र के किसान तथा भारी मात्रा ग्रामीण रहे उपस्थित।