अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
क़मालगंज। पिछले कई वर्षों से कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए छात्रों को पढ़ने के लिए फर्रुखाबाद जाना पड़ता था परंतु अब क़मालगंज में ही रेलवे रोड पर एस०के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन सोमवार को भाजपा नेता अभय सिंह जनसेवक के द्वारा किया गया। इस संस्थान में कंप्यूटर से संबंधित सभी डिप्लोमे छात्रों को मिल सकेंगे। छात्राओं के लिए इसमे ब्यूटी पार्लर व सिलाई कढ़ाई का कोर्स भी करवाया जाएगा। इससे कस्बे के व आसपास के कई गावो के लोगो को आराम मिलेगा। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मोहित गुप्ता ने कहा कि इस संस्थान में कुल 36 प्रकार के कोर्स कराए जाएंगे जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 6 महीने व एक साल तक कि है।