तुषार शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर (खीरी) की मैगलगंज रेलव स्टेशन पिछले लगभग 25 सालो से खलासी के रूप में रेलवे की सेवा कर रहे मेहंदी हसन को रेल कर्मियों ने शानदार विदाई दी। मेहंदी हसन की विदाई को यादगार बनाने के लिए स्टेशन अधीक्षक जीशान सिद्दीकी ने अपने सहकर्मियों के साथ खास इंतजाम किए थे। मेहंदी हसन को रेलवे के अन्य सहकर्मियों ने फूल माला, नोटो के हार व अन्य उपहार भेंट स्वरूप दिए। मेहंदी हसन ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेलवे की नौकरी करते हुए मुझे जो प्यार इज्जत व सम्मान यहाँ के लोगो ने दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद और साथ ही मेरे सहकर्मियों ने मेरे लिए इतना इंतजाम किया उसके लिए जीवन भर आभारी रहूँगा।
मैगलगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक जीशान सिद्दीकी ने मेहंदी हसन को मुबारक बाद देते हुए कहा कि लगभग 25 साल एक बहुत बड़ा अरसा होता है। आपने रेलवे की जो सेवा कि उसको हमेशा याद किया जाएगा।
इस मौके पर अन्य रेलकर्मी राजेश कुमार, ज्ञानचंद, विजय कुमार, एम.के. भारती, आलोक, राजेश, शैलेष, रामसहाय, शैलेन्द्र, सोहनलाल, अतुल, आलोक, उपदेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।