गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
शमशाबाद(फर्रुखाबाद)
हैंडपंप पर पानी पीने के दौरान अचानक करंट आने से 6 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिससे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला देवीदास मजरा पहाड़पुर बैरागर निवासी राम प्रताप सक्सेना की 6 वर्षीय पुत्री कुमारी दीक्षा गांव के ही कुछ अन्य बच्चों के साथ ग्रामीण सोवरन सिंह के घर के पास लगे हैंडपंप पर पानी पीने गयी थी। पास में ही बिजली का पोल खड़ा है। अर्थ का तार खम्बे से लिपटा हुआ जमीन के अंदर तक गया था। जानकारी के अनुसार बच्ची पानी पी रही थी, उसी दौरान विद्युत करंट का शिकार हो गई और तड़पने लगी। दूसरे बच्चे चिखते चिल्लाते घर पहुंचे औरसूचना दी। तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बताते है कि मृतका बच्ची के पिता दो दिन पूर्व कहीं बाहर गये थे। मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी