राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी मवेशी चराने गई अधेड़ महिला अचानक एका एक लापता हो गई। घंटों बाद जब वह घर पर नहीं लौटी तो परिवारीजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किए और घंटों ढूंढ़ने के बाद महिला नदी किनारे मृत अवस्था में पाई गई। जहां पर उसके हाथ पैर बंधे थे और शव पर धारदार हथियार के निशान भी थे। परिजनो ने आशंका जताई है, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
और आपको बताते चलें की जानकारी के अनुसार संग्रामपुर के सहजीपुर गांव की निवासी शकुन्तला देवी अपने मवेशी को चराने के लिए निकली थी घंटो बीत जाने के बाद जब वह घर पर वापस नही पहुची तो परिवारीजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी काफी देर खोजने के बाद नदी किनारे मृत अवस्था मे मिली, शकुन्तला के पुत्र संदीप ने बताया कि उनके हाथ-पैर और गर्दन रस्सी से बंधे हुए थे,संदीप ने मौके पर 112 को फोन कर सूचित किया,तो वही डायल 112 की पुलिस और थाने की पुलिस पहुचकर शव को कब्जे मे कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।