अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
क़मालगंज ।कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे फिर बढ़ने लगी है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वस्थ्य विभाग की तरफ से भी प्रतिदिन कोविड की जांच की जा रही है।इसी क्रम में बुधवार को क़मालगंज सीएचसी पर हुई जांच में एक किशोर कोरोना संक्रमित निकला व देर रात जयपुर से आई एक महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई।
क़मालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड की एंटीजन व आरटीपीसीआर दोनों प्रकार की जांचे की जा रही है।बुधवार को थाना क्षेत्र के महरुपुर रावी से खांसी की दवा लेने आया 16 वर्षीय किशोर कोरोना की दवा लेने आया जांच के दौरान संक्रमित पाया गया।
दूसरी तरफ जयपुर से लौटी 36 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला मंगवलार देर रात कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आई। महिला ने बताया कि उसने जयपुर में ही कोरोना की जांच कराई थी जिसमे वह संक्रमित पाई गई।देर रात सांस लेने में महिला को दिक्कत हुई तो महिला सीएचसी भागी जहाँ डॉ विकास पटेल ने उसे दवा देकर घर भेज दिया व बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को भी महिला के गांव भेज दिया गया है ।