तुषार शुक्ला की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरीएसडीएम श्रद्धा सिंह ने सदर चौराहे से लगाकर जो भी अपनी दुकान या रेस्टोरेंट के सामने पक्का निर्माण कराया था आज सुबह एसडीएम श्रद्धा सिंह ने अवैध निर्माण पर बाबा जी का बुल्डोजर चलाकर उसको खाली कराया एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया सदर चौराहे से ले करके जो भी अपनी दुकान के सामनेअतिक्रमण फैला रखे है ऐसे लोग अपने आप अतिक्रमण हटा लें और प्रशासन का सहयोग करे जिससे बुल्डोजर ना लगाना पड़े अगर नही खाली करते है तो उस अतिक्रमण को हटाकर ऐसे लोगो पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी यहाँ अभियान लगातार चलता रहेगा वैसे एसडीएम निघासन रही श्रद्धा सिंह ने तहसील निघासन में भी बहुत पट्टेदारों को कब्जा दिलाया यहाँ तक खालिहान तालाब खनन माफियाओं पर भी दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए एक ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज कराई थी वही खैरटिया में करीब 22 पट्टेदारों को कब्जा दिलाया था वही पट्टेदार एसडीएम श्रद्धा सिंह की प्रशंसा कर रहे है वही फूलबेहड़ थाना के अंतर्गत खनन कर रहे एक बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को सूचना मिलते ही मौके पहुँची एसडीएम श्रद्धा सिंह कार्यवाही करते हुऐ थाने को सुपुर्द किया जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया