अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
उतरौला, बलरामपुर। कोरोना महामारी के बचाव में मास्क बेहद उपयोगी वस्तु साबित हो रहा है। प्रशासन भी घर से बिना मास्क पहने निकलने वालों पर सख्त दिखाई दे रहा है। लेकिन अभी भी काफी संख्या में लोगों के पास मास्क उपलब्ध नहीं हो पाया है। बाजार में कुछ दुकानों में कई गुना महंगे दामों में मास्क बेचे जा रहे हैं।
इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए बलरामपुर प्रेस क्लब तहसील इकाई उतरौला अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा, मंत्री संतोष कुमार , श्रवण सोनी की अगुवाई में पत्रकार सदस्यों के सहयोग से उतरौला श्यामा प्रसाद मुखर्जी लगभग पांच सौ लोगों को मुफ्त मास्क वितरित किया गया । बलरामपुर प्रेस क्लब तहसील इकाई उतरौला अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा उतरौला पर आने जाने वाले राहगीरों एवं जरूरतमंदों को मुफ्त मास्क वितरित किया। मुफ्त मास्क वितरण पर क्षेत्राधिकारी उतरौला मनोज कुमार यादव ने कहा कि पत्रकार राम चरित्र वर्मा एवं तमाम पत्रकार साथियों द्वारा किया गया कार्य बेहद सराहनीय है। इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बाजारों में मास्क ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। महामारी के इस संकट घड़ी में मुफ्त मास्क वितरित कर पुनीत और नेक कार्य किया है। रामचरित्र वर्मा ने कहा कि मेडिकल स्टोर, अस्पताल, बाजारों में मास्क एवं सैनिटाइजर का ना मिलना एक गंभीर समस्या है। इसको देखते हुए मास्क सिलवाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है और आगे भी लोगों को मास्क वितरित किया जाता रहेगा। साथ ही सभी आने जाने वाले राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घरों में ही रहे आसपास एवं घरों में साफ सफाई रखें। साबुन से बार-बार हाथ धुलते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग यानी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से मास्क पहनकर निकले। इस मौके पर लल्लू सिंह, विजयपाल वर्मा ,जेपी तिवारी, अरशद खान,अब्दुल मुबीन,मो अरशद मो रजा इनायत उल्ला अब्दुल हन्नान शमशाद अली इशमुद्दीन वाजिद हुसैन,इमरान अली शाह, ऋषभ श्रीवास्तव आदि पत्रकारों का मास्क वितरण में सराहनीय योगदान रहा ।