अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
स्थान बलरामपुर सादुल्लाहनगर। बलरामपुर सादुल्लाहनगर घरेलू कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात को नवविवाहिता ने छत के कुंडे में फाँसी लगाकर गवाई जान। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाहनगर महेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर लाश को अपने कब्जे में लिया।
मृतका के भाई राजेश कुमार पुत्र ढुंनमुन की तहरीर पर थाना सादुल्लाहनगर पुलिस ने उसके पति ससुर हरिहरन ननद संध्या के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की विवेचना सीओ उतरौला मनोज कुमार यादव को सौपी गई है। थाना प्रभारी सादुल्लाहनगर ने बताया कि थाना खोडारे जनपद गोण्डा के ग्राम कुक नगर धोबहा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बहन की आयु 26 वर्ष है। विवाह ग्राम रहमतपुर मजरे चाईडीह में तीन वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के बाद आये दिन उसके ससुर व ननद दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताडित करते रहे। बीती रात को उसके मैके वालो को दूरभाष पर सूचना दी कि उसकी पुत्री ने रात मे फासी लगाकर जान दे दी। इस सूचना पर वह हरिहरन के घर आकर देखा कि उसकी पुत्री कि मौत हो गयी है। उसे आशंका है कि उसकी पुत्री की हत्त्या हुई है।