ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने पहले ही नोवाक जोकोविच विवादों में है. इस बीच फ्रांस की खेल मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. इस पूरे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि जोकोविच को वैक्सीन पासपोर्ट के बिना भी फ्रेंच ओपन में एंट्री मिल जाएगी.सर्बियाई टेनिस स्टार जोकोविच अभी मेलबर्न के इमिग्रेशन डिटेंशन कैंप में हैं. आयोजकों ने पहले तो उन्हें बिना वैक्सीन पासपोर्ट के एंट्री की इजाजत दे दी थी, लेकिन इस पर कई देशों ने आपत्ति जताई. आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सरकार को इस पूरे मामले में कड़ा निर्णय लेना पड़ा.
अब इस पूरे विवाद के बाद फ्रांस की स्पोर्ट्स मिनिस्टर रोक्साना मारासिनेनु (Roxana Maracineanu) ने कहा है कि जोकोविच अगर किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना चाहेंगे तो उन्हें स्पेशल परमिशन के साथ फ्रांस में एंट्री की इजाजत होगी.फ्रांस की खेल मंत्री ने कहा, ‘एक खिलाड़ी जिसने टीका नहीं लिया है वह भी उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का हकदार हैं, क्योंकि टूर्नामेंट में कड़े बायो-बबल में रहकर भाग लेना होता है.’ ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मई-जून में फ्रेंच ओपन खेला जाना है.
नोवाक जोकोविच हमेशा से ही वैक्सीन को लेकर काफी संशकित रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए उड़ान भरने से पहले जोकोविच ने जानकारी दी थी कि उन्हें स्पेशल छूट मिली हुई है.इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोकोविच का वीजा रद्द करते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस सर्बिया भेजने का फैसला किया है. इसके खिलाफ जोकोविच ने कोर्ट में अपील भी की है. 2021 में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन को नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया था.