नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के बीच समानताएं दिखाते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उसी तरह भारत को नष्ट कर रही है जैसे हिटलर ने जर्मनी को किया था।
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधने हुए कहा- “बीजेपी उसी तरह भारत को तबाह कर रही है जैसे…हिटलरये आरोप मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों पृथ्वीपुर, रायगांव (एससी) और जोबट (एसटी) में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों से पहले लगाए गए थे।
कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर कमेंट शेयर करते हुए कहा, “चुनाव का अंतिम चरण आ गया है। अब भारतीय जनता पार्टी में हर कोई कहेगा कि “हिंदू धर्म खतरे में है, इसे बचाने के लिए बीजेपी को वोट दें।” हिटलर भी यही काम करता है।
जहां इस बात का पता चला है कि भाजपा भारत को वैसे ही नष्ट कर रही है जैसे हिटलर ने जर्मनी को नष्ट किया था।” चुनाव आयोग के मुताबिक 2 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।