विपिन चौधरी की रिपोर्ट
डबवाली। आज के समय में जो भी लोग शादी करते है वो बड़ी ही सूझ बूझ के साथ करते हैं. पहले लोग बिना लड़की को देखे ही शादी के लिए हाँ बोल देते थे ,वही आज के समय में लोग पहले लड़की को देख लेते है और उसके बारे में अच्छे से पता कर लेते है उसके बाद ही कोई फैसला लेते है. वैसे ये बात सही भी है जिसके साथ पूरी जिन्दगी बितानी है उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है ,आज हम शादी से ही जुड़ा मामला ले कर आये है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओगे !
ये खबर पंजाब की है जहां एक दुल्हन ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुन कर सभी हैरान हो गए ,आपको बता दे की मामला कुछ ऐसा था की डबवाली के रहने वाले एक लड़के ने चंडीगढ़ की एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की के साथ शादी की थी.
ये शादी लव मैरिज थी, इसी कारण लड़की के माँ बाप शादी में शामिल नहीं हुए थे ,शादी के बाद लड़की अपने पति के घर गयी और पति के साथ पहली रात गुजारी और दुसरे ही दिन शादी का रिसेप्सन रखा गया था ,रिसेप्सन के मौके पर सभी रिश्तेदार मौजूद थे, अच्छा माहौल था !
तभी अचानक से दुल्हन ने माइक पकड लिया और दुल्हे को लेकर ऐसी बारे कही जिसे की सुन कर सभी चौक गए आपको बता दे की लड़की ने कहा की मुझे दूल्हा नहीं पसंद है और मै इनके साथ नहीं रहना चाहती।
दुल्हन की ये बात सुनकर सभी हैरानी में है सभी सोच रहे है की आखिर कार एक ही रात में ऐसा क्या हो गया जिससे की दुल्हन ने ऐसी बात बोल दी। खबर पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर बहुंच कर सभी को शांत करवाया ,पुलिस ने पूरे मामले को समझा,लड़की ने पुलिस को एक खत दिया और तलाक लेने की भी बात की, जिस पर लड़की को पति ने बहुत समझाने की कोशिश की पर लड़की नहीं मानी !