शामी एम् इरफान की रिपोर्ट
मुंबई । फिल्म नगरी बॉलीवुड में फिल्मकारों का दो गुट बन चुका है. देश में जे एन यू का मसला बहुत गर्म है और जे एन यू में दीपिका पादुकोण के जाने के बाद से यहाँ किसी न किसी कलाकार या फिल्मकार का पक्ष या विपक्ष में बयान आ रहा है. अब अभिनेत्री कंगना रनौत का इस पर बयान आया है.
कंगना ने मीडिया से कहा है कि ‘ जे एन यू में स्टूडेंटस पर हुए अटैक पर छानबीन चल रही हैं और मैंने इस मुद्दे में यही देखा कि वहां पर दो तरह के लोग हैं, एक ए वी बी पी और जे एन यू जो दो तरह के यूनियन हैं।मैं आपको बताना चाहती हूँ कि कॉलेजों में गैंगवार होना बहुत स्वाभाविक हैं. मैं चंडीगढ़ में थी जो एक गर्ल्स हॉस्टल था. जिसके पास में लड़कों का होस्टल भी था. वहां पीछा करते रहते और खुल्लम खुल्ला मर्डर कर देते थे. एक बार हमारे होस्टल गेट के अंदर वो लड़का कूद गया. जिसका मर्डर होने वाला था, उसे हमारे प्रबंधक ने बचाया.
कंगना ने आगे कहा कि, ऐसे में दोनों तरफ के लोग जख्मी होते हैं और ऐसे गैंगवार बहुत ही आक्रामक लोग द्वारा चलाये जाते है. तो क्या इन्हें राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहिए, बिल्कुल नही. ऐसे लोगो को तो पुलिस कस्टडी में लेकर चार चार झापड़ दे, तांकि इनकी सारी हेकड़ी निकल जाए. ऐसे गुंडे हर गली, मुहल्ले और कॉलेज में होते हैं. इन्हें कोई नेशनल इशू न बनाये. ये कोई राष्ट्रीय मुद्दे के लायक नही हैं.
आपको बता दें कि, कंगना की आने वाली फिल्म “पन्गा” रिलीज़ पर है और वह प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है ।
वनअप रिलेशंस न्यूज डेस्क