संवाददाता- विवेक चौबे
पलामू : कोरोना महामारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। हालात को संभाले रखने के लिए हम सभी को सरकार के आदेशों का पालन करना भी अति आवश्यक है। हालाते कुछ और बयां कर रही है। स्थिति ऐसी बन रही है कि मिडिल क्लास के परिवार को भी दो वक्त की रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है। उक्त सभी विषयों की जानकारी देते हुए जीवन ज्योत टीम के संस्थापक दुर्गेश सिंह ने कहा कि एक परिवार के द्वारा हमें सूचना मिली कि हमें मदद प्रदान करें। परिवार भावुक होकर ऐसी विनती करता है, जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। टीम के संचालक- चिंटू दुबे, अनिकेत कुशवाहा , मनीष पांडेय सहित अन्य सदस्य जाकर उक्त परिवार को मदद प्रदान किया।
श्री सिंह ने युवाओं को कहा कि यह जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है। यदि आपके आसपास कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति है तो उसकी मदद अवश्य करें। आप से संभव नहीं हो पाता है तो हम से अवश्य संपर्क करें। हमारी टीम अवश्य मदद करेगी।