सन्नी यादव की रिपोर्ट
पामगढ। पामगढ में लाकडाउन के नियमों के पालन हेतु कलेक्टर के निर्देश के बाद पामगढ़ तहसीलदार जयश्री पथे और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे की सयुक्त टीम बनाकर लगातार कार्यवाही कर रही है. गुरुवार को देर शाम समय के बाद भी दुकान संचालन करनें वाले एक दर्जन दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है पामगढ़ थाना में अंतर्गत गुरुवार को लॉक डाउन उलघंन के 12 मामले मीले है सभी दुकान संचालक को जुर्माना लेने के बाद चेवतानी दिया गया है अगले बार समय के बाद अगर दुकान खोला गया था अपराध भी दर्ज किया जायेगे। जांजगीर जिले में दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हैं लेकिन जिन दुकानदारों के द्वारा समय का पालन नही किया जा रहा है उन पर कार्यवाही शुरू हो गया हैं।
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन और धारा 144 लगा रखा है. इस आदेश का प्रचार -प्रसार करते हुए सभी व्यवसाईयों को आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दी गई छूट की अवधि को छोड़ कर शेष समय बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. इस आदेश को दरकिनार करते हुए पामगढ़ क्षेत्र के व्यसाईयों द्वारा दुकान को खोले जाने की शिकायत मिल रही थी तहसीलदार और थाना प्रभारी पामगढ़ सयुक्त टीम बना कर निरीक्षण के लिए निकली थी. इस दौरान 12 दुकान खुले पाए गए। सभी दुकानों से 16500 की चलान वसूली किया गया है