सन्नी यादव की रिपोर्ट
पामगढ। रिपब्लिक टीवी के संपादक और पत्रकार अर्णव गोस्वामी के ख़िलाफ़ पामगढ़ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
कांग्रेसाध्यक्ष आदरणीया सोनिया गांधी के ऊपर गलत टिप्पणी करने वाले अर्नब गोस्वामी के खिलाफ F.I.R. करवाये पामगढ़ थाने में ,श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री ओंकार रायसागर श्री संतराम साहू व गोरेलाल बर्मन कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित रहे।शिकायत करने थाने पहुँचे। उनके आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी पामगढ़ श्री राज कुमार लहरे ने यह FIR दर्ज की है।
पत्रकार अर्णव गोस्वामी के ख़िलाफ़ थाना प्रभारी ने थाना पामगढ़ में 153B,188,290,505(1)(b) भा.द.वि.की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
पत्रकार अर्णव गोस्वामी ने अपने टीव्ही शो में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
अर्नब गोस्वामी के द्वारा जिस ढंग से अमर्यादित टिप्पणी श्रीमती सोनिया गांधी जी जिन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पद का त्याग किया घोर निंदनीय है.।उनके ऊपर सख्ती से कार्यवाही किया जाना चाहिये। – राघवेंद्र प्रताप सिंह
उपाध्यक्ष जिला पंचायत , जांजगीर चांपा, गोरेलाल बर्मन , छाया विधायक पामगढ