रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट
आज पूरा देश इस कर्फ्यू का पालन कर वैश्विक महामारी से लड़ने में सहयोग कर रहे हैं ऐसे ही बिलासपुर की जानी-मानी सामाजिक संस्था भी समाज को हरसंभव मदद पहुंचा रही है इसी कड़ी में आज हंगर फ्री संस्था के द्वारा इस कर्फ्यू में फंसे यात्रियों को इस भीषण गर्मी से बचने की सलाह एवं उनके शरीर में पानी की कमी ना हो उसको ख्याल में रखते हुए 120 पैकेट ग्लूकोस पाउडर का वितरण किया गया जिसमे मुख्य रुप से त्रिवेणी भवन रैन बसेरा एवं शहर में भिक्षा वृत करने वाले भिक्षुक लोगों को भी ग्लूकोस पाउडर का वितरण किया गया जिसमे मुख्य रुप से नीरज गेमनानी, चंद्रकांत साहू मनीष पाटनवार, अनुराग, रोशन,प्रकाश झा , रूपेश,लकी, जय प्रकाश ,चुन्नी मौर्य, नेहा तिवारी एवं सौम्य रंजीता भी शामिल हैl