भारतीय किसान यूनियन द्वारा बीकेटी एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

संवादाता-आदित्य प्रताप सिंह राव
बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के प्रांगण मेंभारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन द्वारा एसडीएम साहब को दिया गया ज्ञापन एसडीएम ने बताया कि 15 दिन के अंदर भारतीय किसान यूनियन को सभी मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन दीया वही भारतीय किसान यूनियन द्वारा सैकड़ों किसान धरना प्रदर्शन बीकेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र कुमार आरोप लगाते हुए बताया कि बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में नंबर एक पर शिवपुरी ग्राम पंचायत मैं साहू कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर आवासीय प्लाट का कार्य किया जा रहा है जिसमें गाटा संख्या 15.71 = 16.62.1293. 12.65.1357.1422 चक्र मार्ग वा रास्ता अभिलेखों में दर्ज है जिस पर कंपनी द्वारा निजी रोड डाल कर प्लाटिंग की जा रही है वही ग्राम पंचायत शिवपुरी में गाटा संख्या 1578.1691.1585.1353. राजस्व अभिलेखों मैं नवीन पार्वती दर्ज है सभी गाट को साहू कंपनी द्वारा अपनी प्लाटिंग में मिलाकर प्लाटिंग की जा रही हैउच्च अधिकारियों से निवेदन है कि सरकारी भूमि को जांच कर इन दबंगों के ऊपर उचित कार्रवाई करें।