आदित्य प्रताप सिंह राव
लखनऊ-सूबे की राजधानी लखनऊ बख्शी का तालाब चंद्रिका देवी रोड के किनारे कठवारा गांव में अंधाधुंध हरे आम के पेड़ पर लकड़ कट्टों चोरों द्वारा अंधाधुंध चलाया जा रहा है हरियाली पर आरा सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि 42 पेड़ों का अवैध कटान हुआ है बीकेटी पुलिस चुप्पी साधे बैठी है स्थानी कई संभ्रांत व्यक्तियों ने चंद्रिका देवी चौकी इंचार्ज एसआई द्वारिका प्रसाद को जानकारी भी दी गई लेकिन उन्होंने एक ना सुनी उन्होंने यह भी बताते हुए फोन काट दिया कि हमारी जानकारी में नहीं है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि 42 परिणाम के काटे गए हैं जानकारी लेने के उपरांत वन विभाग द्वारा बताया गया कि कठवारा गांव में नर्सरी के पास 42 आम के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है जो बगैर परमिशन के काटे जा रहे थे दिनदहाड़े उन लकड़ कट्टों के खिलाफ बख्शी का तालाब थाने में वन विभाग द्वारा लिखित तहरीर दी गई है