Uttarpradesh

अमृतपुर के थानेदार बोले- मुगालते में न रहें अपराधी, सिर्फ सज्जनों के लिए सन्त हूँ

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

अमृतपुर(फर्रुखाबाद)-पतित पावनी गंगा तट पर बसे अमृतपुर थाने के नये थानेदार सन्तप्रकाश पटेल ने शुक्रवार को चार्ज ग्रहण करने के बाद से ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयासों में तेजी ला दी थी। उन्होंने कहा मेरा नाम सन्तप्रकाश है, अपराधी इस मुगालते में न रहें मैं उनके साथ सन्तों जैसा व्यवहार करूंगा। मैं सिर्फ सज्जनों और विधि के रास्ते पर चलने वालों के लिए ही सन्त हूँ। अपराधी या तो अपराध से तौबा कर लें या फिर क्षेत्र छोड़ दें।
थानाध्यक्ष सन्तप्रकाश ने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं मुझे गंगा की गोद में बसे अमृतपुर में कार्य करने का मौका मिला है। गंगा और अमृत का सम्बन्ध पतित और पावन है। ऐसे क्षेत्र में अपराध का तो नाम-ओ-निशान नहीं होना चाहिए और मेरा यही प्रयास होगा कि अमृतपुर थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त रखूँ। थानेदार ने कहा अपराध को रोकने में जनता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा किसी भी संदिग्ध घटना या व्यक्ति की सूचना मुझे दें, मैं 24 घंटे लोगों से मिलूंगा। छोटे से ही बड़ा रूप धारण करता है अपराध। अगर शुरू में ही इस पर काबू पा लिया जाए तो बड़े अपराध को रोका जा सकता है।
थानाध्यक्ष ने कहा दबंगई की घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति यदि किसी से प्रताडि़त है तो उसकी शिकायत थाने में करे, दबंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अथवा किसी व्यक्ति की सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से निपटा जाएगा।
एक सवाल के जवाब में श्री पटेल ने कहा कि पुलिस लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करेगी। महिला पुलिस नारी शक्ति को जाग्रत करेगी और महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देगी। घरेलू हिंसा को रोकने के लिए महिला पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। पुलिस रात्रि में गश्त करेगी। बाजारों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। पर्व प्रेम और सौहार्द के प्रतीक हैं और इनमें नफरत और वैमनस्यता का कोई स्थान नहीं है।
थानाध्यक्ष ने जनता से अपील की प्रेम और सौहार्द बनाए रखें, कानून का पालन करें और संदिग्ध व्यक्ति या घटना की खबर तत्काल पुलिस को दें। मैं विश्वास दिलाता हूँ पुलिस आवाम के साथ मित्रवत व्यवहार करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button