गोसाईगंज ब्लॉक में लोगों ने इंद्र कुमार मेघवाल को दी श्रद्धांजलि

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
गोसाईगंज (लखनऊ) लखनऊ से 25 किलोमीटर दूर गोसाईगंज में बीते शाम इंद्र कुमार मेघवाल के लिए लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोसाईगंज ब्लॉक से चौराहे तक हाथों में कैंडल जलाकर दोषी को सज़ा देनी की गुहार लगाई। साथ ही साथ आजादी के इतने वर्ष पूर्ण होने के बाद भी जातिवादी मानसिकता रखने वालों पर अंकुश न लग पाने पर खेद भी जताया।
लोगों ने राजस्थान के जालौन जिले के सुराणा में हुई घटना से आहत होकर यह कैंडल मार्च निकला। जिसमें 9 साल के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को मात्र पानी का पात्र छूने भर से स्कूल संचालक छैल सिंह राजपूत द्वारा बालक को बेरहमी से पीटा गया। बच्चे की गंभीर हालत देखकर परिवार वालों ने उसे उदयपुर के बाद अहमदाबाद अस्पताल में एडमिट किया। जहां छात्र ने 23 दिन बाद 13 अगस्त को अंतिम सांस ली। इस क्षोभ से आहत होकर लोगों ने ऐसी संकीर्ण जातिवादी मानसिकता रखने वाले शिक्षक को सजाए मौत देने की गुहार लगाई।
कैंडल मार्च में राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष आनोद कुमार रावत, डॉ० भीमराव अंबेडकर युवा फाउंडेशन अध्यक्ष सर्वेश रावत, मोहनलाल गंज पूर्व विधानसभा प्रत्याशी(आप पार्टी) सूरज प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती रावत, पदमा, सभासद सचिन(संजय नगर), बहुजन एकीकरण समिति से सरवन कुमार, अशोक कुमार, चेतराम, धर्मेंद्र कुमार रवि, मनीष गौतम, टीकाराम व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।