Uttarpradesh

बीती रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,परिजनों सहित गांव में मातम का माहौल

सतीश कुमार दुबे की रिपोर्ट

कंधई थाना क्षेत्र के रखहा गांव निवासी मनोज कुमार 30 वर्ष पुत्र पन्नालाल तथा इसका एक साथी जसवीर सिंह 25 वर्ष पुत्र इंद्रपाल सिंह दोनों जिगरी दोस्त थे बुधवार की शाम 5:00 बजे दोनों दोस्त बाइक से कोतवाली नगर के मोहनगंज बाजार के समीप जरैया रिश्तेदारी गए थे।

बीती रात में वापस लौटते समय नगर कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर मोड़ के पास अंधा मोड़ होने से बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई जहां मौके पर बाइक चला रहे जसवीर की मौत हो गई पीछे बैठा साथी मनोज घायल अवस्था में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

 मनोज के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजन रात 11:00 बजे के करीब रोते बिलखते मेडिकल कॉलेज पहुंचे शव को लेकर मनोज के परिजन घर आ गए जसवीर की पहचान ना हो पाने से परिजनों को घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह 7:00 बजे मनोज का शव आने के बाद हुआ जसवीर के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर घर आएंगे दोनों के परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त थे बढ़नी गांव में मनोज की बहन का घर है और जरैया गांव में जसवीर की ससुराल गया हुआ था।दोनों के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों सहित गांव में मातम छा गया गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

 जसवीर सिंह की शादी 20 मई 2022 को मोहन लालगंज गांव के कालिका प्रसाद सिंह की बेटी पूजा के साथ हुई थी।मनोज की शादी 8 वर्ष पूर्व रेशमा के साथ हुई थी मनोज के एक बेटा कृष 6 वर्ष दूसरी बेटी कला दो साल की है। मनोज के पिता तीन साल पहले सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था तीन साल से चारपाई पर पड़े है दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा है। इस संबंध में नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बाइक बिजली के पोल से टकराईं जिसमें दोनों की मौत हो गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button