Uttarpradesh
जीएसटी विभाग की टीम ने चोरी के मामले में मारा छापा

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में छापा मारा है इत्र कारोबारी बउआ गुप्ता की केवी फ्रेगरेंसेस के नाम चल रही फर्म में छापा मारा गया जीएसटी विजिलेंस की टीम ने ज्वाइंट कमिश्नर अगुवाई में यह छापा मारा है कन्नौज के एक और इत्र व्यापारी जीएसटी विभाग के रडार पर आए हैं लगातार तीन साल से कम जीएसटी जमा करने पर टैक्स चोरी के शक में टीम ने कचहरी टोला स्थित बउआ गुप्ता के कारखाने में छापा मारा है जीएसटी विजिलेंस के ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि इत्र व्यापारी के अभिलेखों की जांच शुरू हुई है जल्द ही सारी चीजें सामने आ जाएंगी सूत्रों की मानें तो इत्र कारोबारी ने तीन साल में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी कर रहे हैं