गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद पुलिस ने पैथोलॉजी संचालक के यहां किराये पर रह रहे संदिग्ध किरायेदार युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद हुए है। युवक विगत 11 वर्षों से एमबीबीएस कोर्स करने की बात कहकर कमरा किराये पर लिये हुए था। मकान मालिक को संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार शहर के बूरावाली गली निवासी युवक आवास विकास कालोनी में लोहिया अस्पताल के निकट पैथोलॉजी सेंटर चलता है। जिसमें बीते 11 साल से राजस्थान निवासी एक संदिग्ध युवक रह रहा है। युवक ने एमबीबीएस का कोर्स करने की बात कहकर ११ साल पूर्व कमरा लिया था। एमबीबीसी अवधि पांच साल की होती है, लेकिन 11 वर्षे हो गई, लेकिन युवक ने कमरा खाली नहीं किया। वह अपने कमरे से अक्सर बाहर ही नहीं निकलता था। शक होने पर मकान मालिक ने गुरुवार को इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से लगभग दो दर्जन मोबाइल व लैपटॉप, प्रिंटर व कई बैंग बरामद हुए। पुलिस ने युवक के कमरे में ताला लगा दिया। आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी ने बताय कि युवक से पूछताछ की जा रही है।