Uttarpradesh

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया पारंपरिक त्योहार हरेली और विश्व स्तरीय खेल दिवस में प्रथम आये छात्रों को किया गया सम्मानित

अनुराग साहू की रिपोर्ट 

मस्तूरी: हरेली हमारे छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार है जिसके अवसर पर  गेडी खेल का आयोजन किया जाता है।   विश्व स्तरीय खेल दिवस के अवसर पर शाला  में विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया तथा हरेली के इस पावन अवसर पर बच्चों ने बहुत ही उत्साहवर्धन के साथ गेडी चढ़कर इस त्यौहार को मनाया।

 शाला  में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम  बहुत ही उत्कृष्ट रहा। बात की जाए तो कक्षा 12 वी साइंस से सानिध्य सिंह  ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किये साथ ही साथ सानिध्य ने JEE MAIN 99.44 परसेंटाइल व सीजी पीईटी में छत्तीसगढ़ में टॉप 5 में स्थान बनाकर शाला परिवार को गौरवान्वित किया इनके साथ ही  साथ साइंस में प्रखर श्रीवास्तव  कॉमर्स में तृप्ति साहू व  पल्लवी कैवर्त ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक नबर प्राप्त किये इनके साथ कक्षा 10वी का परिणाम 100% रहा जिसमें  अमन आनंद व अलीशा पटेल  ने सबसे ज्यादा नबर प्राप्त किये। शाला  की प्राचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने  हरेली के शुभ अवसर पर इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते हुए उनका सम्मान किया। विश्व स्तरीय खेल दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों को भी बहुत ही रोमांचक खेलों के साथ इस दिवस को मनाने का अवसर मिला और साथ ही शाला के बड़े विद्यार्थियों ने भी विभिन्न प्रकार के खेलों में हिस्सा लिया और खेलों का आनंद ले कर अपने जीवन को स्वस्थ रखने की एक सीख हासिल की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button